राष्ट्रीय कार्यालय आदेश विषय: सभी एक्टिव सदस्यों के लिए पुनः केवाईसी (Re-KYC) , लाइफटाईम सदस्य 3 वर्ष करने एवं आधिकारिक वेबसाइट अपडेट संबंधी निर्देश। • राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (NHRCCB) के सभी सक्रिय सदस्यों (Active Members) को सूचित किया जाता है कि ब्यूरो की अधिकारिक वेबसाइट में पिछले महीनों (अप्रैल 2025) में महत्वपूर्ण अपडेट के साथ नई पोर्टल लांच की गई है । मार्च 2025 के पूर्व नियुक्त सभी स्वयं सेवक,सदस्य एवं पदाधिकारी की जानकारी www.nhrccb.org.in पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्थांतरित किया गया है । जहाँ पर मार्च 2025 तक नियुक्त समस्त सदस्यों की जानकारी उपलब्ध है । • अप्रैल 2025 के उपरांत जुड़े समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों की जानकारी संस्था की नई अपडेटेड पोर्टल व् आधिकारिक वेबसाइट www.nhrccb.org पर उपलब्ध है । इसी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सदस्यता एवं अन्य सभी गतिविधियां संचालित हो रही है । • राष्ट्रीय कार्यालय को हाल ही में कुछ सदस्य आईडी कार्ड के दुरुपयोग (Misuse of Membership ID Cards) से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इस कारण, सदस्यता की पारदर्शिता, सक्रियता और पहचान की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने हेतु सभी सदस्यों का पुनः KYC (Re-KYC) किया जाना अनिवार्य किया गया है। • पूर्व में जारी “लाइफटाइम सदस्यता” प्रणाली को अब तीन (03) वर्ष की अवधि हेतु संशोधित किया गया है। अब से प्रत्येक सदस्य की सदस्यता वैधता अवधि तीन वर्ष की होगी। अवधि पूर्ण होने के – - पश्चात सदस्य के कार्यों, सक्रियता, एवं प्रदेश अध्यक्ष / राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अनुशंसा के आधार पर सशुल्क नवीनीकरण किया जा सकेगा। • इस आदेश के अनुसार — 31 दिसम्बर 2023 के पूर्व जारी सभी सदस्य आईडी कार्ड की वैधता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है। जिन सदस्यों की सदस्यता अवधि तीन वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उनके कार्ड भी स्वतः निष्क्रिय माने जाएंगे। • 31 दिसम्बर 2023 के पूर्व के सभी सदस्य जिन्हें ब्यूरो में कार्यरत रहना है, उन्हें निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा: 1. नई वेबसाइट www.nhrccb.org पर जाकर KYC आवेदन पुनः सबमिट करें। 2. आवेदन लिंक: http://nhrccb.org/join_us 3. जो सदस्य सक्रिय रूप से कार्यरत हैं, वे प्रदेश अध्यक्ष / राज्य प्रभारी की अनुशंसा से सशुल्क ID कार्ड पुनः जारी करवा सकते हैं। • सभी राष्ट्रीय अधिकारी, राज्य अध्यक्ष, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यक्षेत्र के सभी सक्रिय सदस्य 15 दिसम्बर 2025 तक अपना Re-KYC पूर्ण कर लें। समय सीमा के उपरांत अपूर्ण KYC वाले सदस्यों की सदस्यता स्वतः समाप्त मानी जाएगी। मार्च 2025 के पूर्व जुड़े समस्त सदस्य , पदाधिकारी एवं स्वंयसेवक को सूचित किया जाता है की राष्ट्रीय हेल्पलाइन , प्रदेश अध्यक्ष , संभाग एवं जिला अध्यक्ष से संपर्क कर कृपया अपना RE-KYC जल्द से जल्द करवा लें , दिसंबर 2025 के उपरांत वैकल्पिक वेबसाइट “www.nhrccb.org.in” को बंद कर दी जायेगी
// कार्यालय आदेश // विषय: संस्था के पदाधिकारियों को प्रोटोकॉल पालन करने के संबंध में निर्देश । एनएचआरसीसीबी के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है की सभी राज्यों से प्रोटोकॉल ना पालन करने की शिकायते प्राप्त हो रही है अतः निम्नलिखित बिन्दुओं का पालन आज दिनांक से अनिवार्य रूप से करें अन्यथा यह संस्था के नियम विरुद्ध माना जाएगा। 1. ब्लॉक टीम के सदस्य - अगर कोई कार्यक्रम / सेमीनार / वेबिनार आदि आयोजित करते है तो उसमे उसी ब्लॉक में रहने वाले जिला स्तरीय पदाधिकारियों / संभाग स्तरीय पदाधिकारियों / प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों / को अतिथि या विशिष्ट अतिथि के रूप में अवश्य आमंत्रित करें और विनम्रतापूर्वक उनका मान सम्मान करें एवं उन्हें उनका स्थान प्रदान करें। 2. जिला टीम के सदस्य - अगर कोई कार्यक्रम / सेमीनार / वेबिनार आदि आयोजित करते है तो उसमे उसी जिले में रहने वाले संभाग स्तरीय पदाधिकारियों / प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों / को अतिथि या विशिष्ट अतिथि के रूप में अवश्य आमंत्रित करें और विनम्रतापूर्वक उनका मान सम्मान करें एवं उन्हें उनका स्थान प्रदान करें। 3. संभाग टीम के सदस्य - अगर कोई कार्यक्रम / सेमीनार / वेबिनार आदि आयोजित करते है तो उसमे उसी संभाग में रहने वाले प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों / को अतिथि या विशिष्ट अतिथि के रूप में अवश्य आमंत्रित करें और विनम्रतापूर्वक उनका मान सम्मान करें एवं उन्हें उनका स्थान प्रदान करें। नोट – कार्यक्रम / सेमीनार / वेबिनार आदि की सुचना 03 दिवस पूर्व सभी ग्रुप में शेयर करें एवं मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों को भी 03 दिन पूर्व सुचना देकर आमंत्रित करें।
NHRCCB announced International Convention on Human Rights 2026 ,dated 08th February ,2026 at India International Centre Delhi.
NHRCCB OFFICE ORDER NHRCCB/003/2025 REGARDING VOLUNTEER APPOINTMENT
NHRCCB OFFICE ORDER NHRCCB/004/2025 REGARDING ACTIVE MEMBER APPOINTMENT
NHRCCB OFFICE ORDER NHRCCB/005/2025 REGARDING OFFICER APPOINTMENT
Shri Abhinav Saxena appointed as Officiate State President ,MP with immediate effect.
प्रेम नारायण आर्य मानवाधिकार सम्मान
NHRCCB OFFICE ORDER REGARDING WING MERGE
Copyrights © ALL RIGHTS RESERVED BY NATIONAL HUMAN RIGHTS AND CRIME CONTROL BUREAU | Design by Jharkhand IT Services Software Pvt. Ltd.